एलडीएम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 30 को
उदयपुर, 24 दिसम्बर। लीड बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक 30 दिसम्बर को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद सभागार में ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में होगी। इसमें उदयपुर जिले में संचालित समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों के नियंत्रक, लाइन विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
विशेष अटल जन सेवा शिविर 26 को
सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर होगा आयोजन
उदयपुर, 24 दिसम्बर। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यकमों के तहत 26 दिसम्बर को सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर विशेष अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्तावित इन शिविरों का शुभारंभ स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगा। शिविरों में आमजन की परिवेदनाओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। शिविरों में सभी अधिकारी/कर्मचारी आवश्यक रिकॉर्ड, आवेदन के निर्धारित प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। उक्त विशेष शिविर के पश्चात पूर्व की भांति प्रत्यैक माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविर यथावत निर्धारित दिवस को आयोजित होंगे।
उदयपुर, 24 दिसंबर। केन्द्र व राज्य सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के फलस्वरूप नवाचार के तहत विभिन्न विभागों को पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की जानकारी देने हेतु संभाग के समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों से गूगल मीटिंग हुई।
पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि गूगल मीटिंग में संभाग के सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालयो को पूर्ण प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने, आक्षेप में प्रेषित प्रकरणों को पुनः प्रेषित करने, पारिवारिक पेंशन प्रकरणों को पूर्ण भिजाने व विधवा पुत्री के पारिवारिक पेंशन प्रकरण नियमानुसार भिजाने, 30 जून को सेवानिवृत्त कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि दिये जाने के संबंध में, एनपीएस व वीआरएस से संबंधित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ऑफलाइन या ऑनलाइन पूर्ण पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय को प्रेषित करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। गूगल मीटिंग में पेंशन कार्यालय की ओर से उप निदेशक रवि प्रकाश लांबा, सहायक लेखाधिकारी रतनलाल भांबी, हेमन्द्र सिंह राव, श्रीमती सोनल चाड पीएमओ बांसवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांसवाड़ा, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डल, भीलवाडा व पीएमओ सवाई माधोपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।