चैक अनादरण मामले में फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

उदयपुर, 23 दिसंबर : थाना टीडीः जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, श्री योगेश गोयल द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री सूर्यवीर सिंह, वृत्ताधिकारी, वृत गिर्वा, उदयपुर के सुपरविजन में श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी, टीडी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा माननीय न्यायालय विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट, एन.आई. एक्ट केसेज, कम संख्या 05, उदयपुर के प्रकरण संख्या 3185/2017 में स्थायी वारण्टी श्री रमेशचन्द्र पिता श्री कल्याणलाल निवासी बाजार मोहल्ला, बारापाल, गोवर्धनविलास, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!