विद्यापीठ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को 4-0 से तथा एम डी यू युनिवर्सिटी रोहतक को 1-0 परास्त किया
शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यापीठ की अग्रणी भूमिका – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर, 22 दिसम्बर। प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर की मेजबानी में आयोजित हो रही नॉर्थ वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया इण्टर जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। विद्यापीठ एवं कोटा विवि के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। आज खेले गए लीग मैचों में विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी को 4-0 से हराया, वहीं एम डी यू युनिवर्सिटी रोहतक को 1-0 से मात दी।
इस अद्वितीय उपलब्धि पर कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने टीम के खिलाड़ियों एवं प्रबंधक को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि संस्थान ने शिक्षा के साथ खेलों में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। पिछले दिनों हुए आॅल इंडिया महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में विद्यापीठ टीम को गोल्ड मेडल मिला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल विश्वविद्यालय का बल्कि अपने देश का नाम रोशन किया है।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने आगे कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आगामी गोल्ड मेडल मैच में भी टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी और विजयी होगी।
—