उदयपुर । सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट की बैठक लेक सिटी गार्डन में लोकेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक में ओबीसी समाजों को सरकार द्वारा आवंटित भूमि के बारे में चर्चा एवं महिला कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। संस्थापक दिनेश माली ने बताया कि ओबीसी समाजों को उदयपुर विकास प्रन्यास यूडीए द्वारा आवंटित भूमि को सरकार ने समीक्षा के नाम पर रोक लगा रखी है। सरकार को एक वर्ष होने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया है। जिससे समाजों में काफी रोष व्याप्त हैं। बैठक में निर्णय लिया गया की जिलाधीश, संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। बैठक में संस्थापक दिनेश माली ,कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सुहालका, भेरूलाल भोई, उपाध्यक्ष पी एस पटेल, किशन राव ने संबोधित किया । भेरूलाल कलाल व नरेश पूर्बिया ने मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर गाछी समाज के मांगीलाल , नंदकिशोर , सूर्य प्रकाश गाछी, भंवर लाल लोहार ,राम अयोध्या यादव ,पूर्बिया समाज उदयपुर के अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया का ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। आंजना समाज के उदाराम ,सूरजपाल, भंवर लाल लोहार ,गजेंद्र लोहार ने विचार व्यक्त किए एवं सुझाव दिए ।
*महिला कार्यकारिणी के चुनाव*-प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की महिला शाखा के प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव हुए। जिसमें संरक्षक डॉ सुनीता सुहालका, प्रदेश अध्यक्षा मनीबेन पटेल ,प्रदेश महामंत्री धारावती सुहालका, प्रदेश मंत्री – दीपमाला मेवाड़ा व रेखा ऊंटवाल, उपाध्यक्ष -शांता नागर , नम्रता चौधरी, मंजू सुथार, रमिला लोहार व निर्मला शर्मा , सह मंत्री -पूजा टेलर, रंजना साहू व निशा कुमावत ,सहसचिव- मंजू माली , कोषाध्यक्ष गंगा देवी माली को सर्व सम्मति मनोनीत कि गई। मनोनीत सभी पदाधिकारीयों को माला पहनाकर, उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।