उदयपुर। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में उदयपुर टेनिस एसोसिएशन द्वारा आगामी 4 जनवरी से 5 दिवसीय इन्द्रसिह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर्स ओपन एवं अन्तर जिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय व सुविवि के टेनिस कोर्ट में किया जायेगा।
राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ.दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि अन्तर जिला टेनिस प्रतियोगिता के साथ ही जूनियर्स बालक एवं बालिकाओं के 10,12,14,16 एवं 18 वर्ष आयुवर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।
डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य की लगभग 25 जिलांे से टेनिस की टीमें भाग लेगी। विेजता-उप विजेता टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि प्रदान की जायेगी।