फर्जी रजिस्ट्री करवा लगाया 2 करोड़ का चूना, दो गिरफ्तार

उदयपुर, 21 दिसंबर : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा कर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता राजेश गमेती और दिनेश चंद्र तेली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में ढीकली निवासी सवा भील पुत्र देवा ने बताया कि आरोपियों ने उसी के नाम से नकली खातेदार खड़ा कर बीते 27 अगस्त को बड़गांव पंजीयन कार्यालय में उसकी कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस रजिस्ट्री के लिए खेरवाड़ा निवासी देवप्रसाद कलासुआ से 2 करोड़ रुपए लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोपनीय सूचना पर आरोपियों को कोर्ट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!