सुरों की मण्डली मनाएगी मोहम्मद रफ़ी की 100वीं  जयंती -माधवानी

उदयपुर-  सुरों की मण्डली के लगभग 80 सुर सादको द्वारा आज दोपहर 1.00 बजे से अशोका पैलेस स्थित मधुश्री ऑडिटोरियम में सुरों के शहंशाह मोहम्मद रफ़ी साहब की 100वीं जयन्ती पर सुरीली प्रस्तुतियां देकर उन्हें याद करने जा रहे हैं.

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि फिल्मी दुनियां के गायकी के शहंशाह मोहम्मद रफी का आधिकारिक जन्म दिनांक 24 दिसम्बर को है, लेकिन इसे अवकाश को मध्य नज़र रखते हुए  दिनांक 22 दिसंबर रविवार को दोपहर 1:00 बजे से अशोका पैलेस के मधुश्री हाॅल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम संयोजक पं. पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  बताया कि “रफ़ी -आज भी और कल भी एक शाम” मोहम्मद रफ़ी के नाम कार्यक्रम में लगभग सुर साधकों द्वारा मोहम्मद रफ़ी के गाए गीतों को गाकर उनकी यादों को जीवित किया जाएगा.

संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने शहर के सभी संगीत प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

प्रोग्राम डायरेक्टर ईश्वर जैन “कौस्तुभ” ने पिछले दो महीनों से सभी सुर साधकों को नियमित रिहर्सल कराई. आज मधुश्री हॉल में इस अन्तिम रिहर्सल हुई, जिसमें काफ़ी संख्या में सुर साधकों ने भाग लिया.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!