टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024-25 का शानदार आगाज

उदयपुर 19 दिसम्बर: भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा “बाइटकॉन नेक्सस टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024- 25”  का शानदार आगाज किया गया। चार दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ रेणू राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ एवं कुल सचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़  द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ खातून कत्थावाला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस क्विज कंपटीशन, एडवर्टाइजमेंट, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पीपीटी प्रेजेंटेशन आदि प्रतियोगिता हुई जिसमें अधिकांश संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ सुनीता जैन, डॉ गिरधरपाल सिंह, डॉ प्रीती मेहता, डॉ प्रवीणा राठौड़ डॉ अंजुम मेहताब, डॉ मोनिका राजावत, डॉ चंद्रपाल सिंह चौहान, डॉ सृष्टिराज सिंह चुंडावत, डॉ कामिनी गौड़ आदि सम्मिलित थे। इस आयोजन की समन्वयक डॉ निशा तंवर ने बताया कि इस अवसर पर डॉ संगीता राठौड़, डॉ राजेश सोनी, डॉ विवेक चपलोत, डॉ महिपाल सिंह देवड़ा, डॉ प्रियंका शक्तावत, डॉ हरिओम सिंह राणावत, लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत भी उपस्थित रहे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!