जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रखी जनहित की बात
उदयपुर। जिला कलेक्ट्रेट में गुरूवार को हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में बड़गांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षे़त्रवासियों ने जनहित के मुद्दे अधिकारियों को बताए।
बड़गांव सरपंच संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत बड़गांव में आबादी भूमि पर पट्टे जारी करने पर बैवजह जिला प्रशासन द्वारा लगाई रोक को हटाने की मांग की। सरपंच ने कहा कि बड़गांव मुख्य आबादी, कटारा और पालड़ी में लोग वर्षों से निवास कर रहे है उनको भी जिला कलेक्टर की रोक के चलते पट्टे जारी नहीं हो पा रहे है। जनहित में पट्टे जारी करने की स्वीकृति दी जाए। सरपंच ने जल जीवन मीशन के तहत कटारा गांव और बांडीनाल में पेयजल की पर्याप्त सुविधा देने की मांग भी की।
उदयपुर। जिला कलेक्ट्रेट में गुरूवार को हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में बड़गांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षे़त्रवासियों ने जनहित के मुद्दे अधिकारियों को बताए।
बड़गांव सरपंच संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत बड़गांव में आबादी भूमि पर पट्टे जारी करने पर बैवजह जिला प्रशासन द्वारा लगाई रोक को हटाने की मांग की। सरपंच ने कहा कि बड़गांव मुख्य आबादी, कटारा और पालड़ी में लोग वर्षों से निवास कर रहे है उनको भी जिला कलेक्टर की रोक के चलते पट्टे जारी नहीं हो पा रहे है। जनहित में पट्टे जारी करने की स्वीकृति दी जाए। सरपंच ने जल जीवन मीशन के तहत कटारा गांव और बांडीनाल में पेयजल की पर्याप्त सुविधा देने की मांग भी की।
बड़गांव में 60 फीट और इसके आगे रोड को 100 फीट चौड़ा करना उचित नहीं
उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़गांव आरामशीन से कविता गांव तक मौजूदा रोड को 100 फीट चौड़ा करने से प्रभावित लोग भी जनसुनवाई में पहुंचे। लोगों ने सवाल उठाया कि साइफन से बड़गांव रोड 60 फीट चौड़ी भी नहीं है। यूडीए द्वारा बड़गांव में रोड को 60 फीट चौड़ा ही किया गया तो इसके आगे कविता तक 100 फीट करना उचित नहीं है। इससे प्रभावित लोगों को ज्यादा नुकसान होगा और लाखों रूपए खर्च करने के बावजूद रोड का उतना उपयोग नहीं होगा। ऐसे में कविता तक भी रोड को 60 फीट ही चौड़ा किया जाए। इससे लोगों को कम नुकसान होगा। ग्रामीणों ने बड़गांव की तर्ज पर कविता तक रोड प्रोजेक्ट से प्रभावित खातेदारों को भी डीएलसी का ढ़ाई गुणा मुआवजा देने की मांग भी की।