लेकसिटी में 15 लाख इनामी राशि की शतरंज प्रतियोगिता 21 दिसंबर से  

उदयपुर। किंगडम ऑफ चैस के आयोजन में सेकंड किंगडम ऑफ चैस इंटरनेशनल बिलो 1800 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसकी  कुल इनामी राशि 15 लाख रुपये है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 21 दिसम्बर से ऑर्बिट रिसॉर्ट, भूपालपुरा, उदयपुर में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के कुल 9 चक्र खेले जाएंगे। किंगडम ऑफ चैस के निदेशक चंद्रजीत राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें शामिल हैं: तीन कैश प्राइज 1,00,000 रुपये से अधिक ,पांच कैश प्राइज 50,000 रुपये से अधिक एवं टॉप 30 पुरस्कारों सहित कई अन्य आकर्षक कैश प्राइज | यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों प्रतिभागी उदयपुर में शिरकत करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!