लालबहादुर शास्त्री व्यायाम शाला के संस्थापक गुरु उस्ताद स्व राम सिंह भाटी की 13 पुण्यतिथि पर अखाड़ा के पहलवानों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि

उदयपुर। आज लाल बहादुर शास्त्री व्यायाम शाला के संस्थापक गुरु उस्ताद स्व राम सिंह भाटी की 13 पुण्यतिथि पर अखाड़ा के पहलवानों द्वारा एवं उनके शिष्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि की गई कार्यक्रम सयोजक पहलवान महादेव सैना के सरंक्षक राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस पुण्यतिथि आज शहर के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, विप्र सैना के जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली राजेश माहेश्वरी भवानी चूंडावत अतर सिंह भरतपुर केलाश वर्मा रोनक भाटी अनंत भाटी ललित चौहान दिलीप बापना यश वर्मा भावेश साहू जसिका, लीला शर्मा सहित अनेक पहलवान उपस्थित रहे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!