डूंगरपुर, 19 दिसंबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान से नाराज कांग्रेस ने जिले भर में उग्र प्रदर्शन किया। तहसील चौराहे से कलेक्ट्री तक रैली निकालते हुए गृहमंत्री का पुतला जलाया और इस्तीफे की मांग की। लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। तहसील चौराहे से शुरू हुई इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। “अमित शाह इस्तीफा दो” और “गृहमंत्री माफी मांगो” जैसे नारों के साथ रैली कलेक्ट्री पहुंची। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उनके वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है। गृहमंत्री के बयान को अंबेडकर जी के आदर्शों का अपमान बताते हुए उन्होंने देशभर से माफी की मांग की। कलेक्ट्री पहुंचते ही प्रदर्शन और उग्र हो गया। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री शंकर यादव ने कहा, “यह बयान सिर्फ अंबेडकर जी नहीं, बल्कि पूरे देश के संविधान और सामाजिक न्याय पर हमला है। गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री शंकर यादव, जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, विधायक गणेश घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और सुखदेव यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन होगा।