नाकोड़़ाजी के लिये 51 यात्रियों का दल पैदल रवाना

उदयपुर। श्री नाकोड़़ा भैरव मित्र मण्डल के तत्वावधान में आज आयड़ स्थित जैन तीर्थ से 51 यात्रियों का एक दल नाकोड़ा जी के लिये पैदल रवाना हुआ।
मण्डल के संस्थापक सुधीर दशोरिया द्वारा विभिन्न नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्तों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मण्डल के अध्यक्ष दिनेश धन्नावत ने बताया कि लगभग 13 दिन की पैदल यात्रा कर के श्ह दल 30 दिसम्बर को नाकोड़ा जी पंहुच जायेगा। सभी यात्री दादा के दरबार मंें नववर्ष मनायेंगे। रास्ते भर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत सम्मान किया जायेगा। प्रतिदिन देश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा रात्रिकालीन भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्यलाभार्थी परिवार अनिता,अंकित,प्रियंका,देवांकित, लावण्या दरड़ा है। पैदल यात्रा में विनोद परमार,श्रीपाल मुणेत,राजकुमार कदमालिया,चिराग जारोली का विशेष योगदान रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!