सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर का आगाज
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उदयपुर, 19 दिसंबर। आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर सुशासन की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांवों की ओर- 2024 का आगाज गुरुवार से हुआ। अभियान के तहत जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में गुरुवार को जिले के गोगुन्दा और ऋषभदेव पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर हुए। इसमें शिविर में प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं सहित सीपीजीआरएएमएस पोर्टल, संपर्क पोर्टल प्राप्त प्रकरणों तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में हाथों-हाथ राहत राहत पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे तथा सरकार और प्रशासन का आभार ज्ञापित किया।
पंचायत समिति सभागार ऋषभदेव में उपखंड अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शिविर हुआ। इसमें ब्लॉक ऋषभदेव के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मय अधीनस्थ कार्मिकों के साथ उपस्थित हुए। शिविर में राजस्व विभाग के 6 पंचायती राज विभाग के 8 सिंचाई विभाग के 5 ऊर्जा विभाग के 3 कुल 22 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया जाकर परिवादियों को संतुष्ट किया गया।
उधर, गोगुन्दा में उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी की अध्यक्षता में शिविर हुआ। इसमें विभागीय अधिकारियों ने मौके पर प्राप्त आवेदनों सहित लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए आमजन को राहत उपलब्ध कराई। शिविर में तकरीबन 20 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनका हाथों हाथ निस्तारण किया। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय स्तर के 46, तहसील स्तर के 136, पंचायतीराज के 220 सहित अन्य विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री रणजीत, विकास अधिकारी श्री जितेंद्रिंसह राजावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मौके पर जाकर किया खाता विभाजन
गोगुन्दा शिविर में एक काश्तकार ने खाता विभाजन के लिए आवेदन किया। इसमें दो पक्षों में आपसी विवाद था। इस पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर खाता विभाजन कर दोनों पक्षों को राहत प्रदान की। इसी प्रकार विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों में भी निगम के अधिकारियों ने सभी तरह की कार्यवाही पूर्ण कर ली है, जल्द विद्युत कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
पशुपालकों को लाभ वितरित
उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्राक विभाग राजीव द्विवेदी ने ऋषभदेव में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में प्राप्त परिवेदनाओं, पोर्टल पर लंबित प्रकरणों सहित सी.पी ग्राम, पीएमओ, सीएमओ, राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण में की गई कार्यवाही का अवलोकन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के अंतर्गत नोडल ऋषभदेव के लाभान्वित पशुपालक को शिविर में मुर्गी पिजरा एवं दाना वितरण किया।
आज यहां होंगे शिविर
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर के तहत 20 दिसम्बर को सायरा, फलासिया व मावली पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर होंगे। वहीं 21 को कोटड़ा, बड़गांव व भीण्डर, 23 को झाड़ोल, खेरवाड़ा व गिर्वा तथा 24 दिसम्बर को नयागांव, वल्लभनगर व कुराबड़ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।