बड़गांव बांध के उपभोक्ता संगम के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से भैरूलाल जाट बने अध्यक्ष

फतहनगर। समीपवर्ती बड़गांव बांध के उपभौक्ता संगम के चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए जिसमें भैरूलाल जाट को अध्यक्ष बनाया गया।

बड़गांव बांध उदयपुर जिले में बना है लेकिन यह सिंचाई विभाग भूपालसागर के अन्तर्गत आता है। इसके जल उपभोक्ता संगम के हुए चुनाव में भेरूलाल जाट को अध्यक्ष बनाया गया। अलग-अलग गांव के 10 वार्ड मेंबर चुने गए। वार्ड न.1 से उदय लाल जाट,वार्ड न.2 से डालचंद जाट,वार्ड न. 3 से डालू भारती जोधाना, वार्ड न.4 से इंद्रमल जाट उदाखेड़ा,वार्ड न.5 से मीठालाल जाट बड़गांव, वार्ड न.6 से भंवरसिंह बड़वाई,वार्ड न.7 से रूपलाल गाडरी मोरजई, वार्ड न.8 से बदामी बाई भील बड़वाई, वार्ड न.9 से मंजूबाई गाडरी बड़वाई, वार्ड न.10 से देवीसिंह चुंडावत दरीबा निर्विरोध चुने गए। यह जानकारी दिलीप जाट बड़गांव ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!