उदयपुर 19 दिसंबर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), उदयपुर के तत्वावधान में संयुक्त सर्वे शोध की तीन दिवसीय प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला आज गुरुवार को आरंभ हुई।
डाइट प्रधानाचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि डाइट के सेवारत प्रभाग प्रभारी अमृता जोशी के संयोजन में संयुक्त सर्वे शोध की इस तीन दिवसीय प्रतिवेदन लेखन की द्वितीय कार्यशाला का मे उदयपुर,भीलवाड़ा, पाली तथा नागौर जिले की डाइट से संबंधित शोध विशेषज्ञ भाग लें रहे है। इन शोध विशेषज्ञों द्वारा “विद्यार्थियों के समग्र विकास में खेलों के योगदान का अध्ययन “ विषय पर संयुक्त सर्वे का प्रतिवेदन लेखन कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में डॉ.बंशी लाल बैरवा, कल्पेश कुमार जैन, डॉ. सविता नंदवाना, गार्गी भट्ट, डॉ.कल्पना सुथार, दिनेश त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित,आशीष प्रजापत, राजू सिंह, लोकेश कुमार रोहलानिया, डॉ मोहम्मद इस्लाम, डॉ.भागचंद सोमानी,अश्विन कुमार, धीरेंद्र कुमार,अरुण कुमार,डॉ मोहम्मद सलीम, संजय कुमार कुमावत सहित 20 संभागी भाग ले रहे है।