वैशाख संगीत प्रतियोगिता में अराध्या विजेता

उदयपुर, 25 मई। गुलाब रोड मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मंन्दिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को वैशाख संगीत प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी ललित जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगीत स्पर्धा में अराध्या वैष्णव ने हारमोनियम पर हरे कृष्ण महामंत्र की धुन प्रस्तुत कर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरूस्कार प्राप्त किया। सृष्टि मलिक ने माॅर्चिंग धुन प्रस्तुत की। समारोह में लगातार दूसरी बार इण्डियन डेन्टल आॅस्कर अवार्ड जीतने वाली डेेन्टल छात्रा मिस्बा कादरी को श्रीमद्भगवद्गीता व प्रतीक चिह्न भेंट कर संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने सम्मानित किया। स्वागत गीत मन की वीणा से हरमेश जैन ने प्रस्तुत किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि ललित जैन ने मासिक पुरूस्कारों का वितरण किया जिसमें अनुशासन काश्वी व्यास, नन्हें कलाकार हिताक्ष शाण्डिलय को दिया गया। कार्यक्रम में रिद्धि सिद्धी नन्हीं कलाकारों ने नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। इनके अलावा विनोद सारड़ा ने वायलिन पर राग भूपाली और राग यमन पर आधारित गीत चन्दन सा बदन और खनक जैन ने बांसुरी पर राग पूर्वी की विशेष प्रस्तुति दी। हरमेश जैन ने दिल क्यों ये मेरा शोर करे, नरेन्द्र निमावत दिल में हो तुम , काश्वी व्यास, वंशिका कुमावत, मनाली पूर्बिया ने हारमोनियम व आॅर्गन की प्रस्तुति दी। मेघा अग्रवाल ने गिटार पर जापानी ध्ुान, सोनल राजवानी ने अलंकार, गीतार्थ जैन ने सोनिट की प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!