पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण का आगाज 20 को

प्रकृतिप्रेमी साइकिल पर सवार होकर निहारेगे वागड़ का प्राकृतिक व नैसर्गिंक सौंदर्य
उदयपुर 18 दिसंबर। राजस्थान में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पीपल सोसाइटी, वन विभाग, पर्यटन विभाग एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण का आगाज 20 दिसंबर को उदयपुर से होगा। ,
ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की अरावली की हसीन वादियों के साथ प्राकृतिक व रमणीय स्थलों पर रात्रि विश्राम कराया जाएगा।
भटनागर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ एवं निदेशक अरुण मिश्रा फतेहसागर पाल के देवाली छोर से 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। वही फतेहसागर पाल के ओवरफ्लों छोर पर गुड्डी बैग्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन का सफर बांसवाड़ा जिले की घाटोल रेंज के देलवाड़ा फॉरेस्ट नाका से शुरू होगा जहां मुख्य अतिथि बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल एवं बांसवाड़ा के मुख्य वन संरक्षक अभिषेक शर्मा जंगल की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तीसरे दिन 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे माही डेम छोर पर स्थित चाचाकोटा में सेवानिवृत आईएएस विक्रम सिंह एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा प्रतिभागियों से चर्चा कर इस सफर को आगे के लिए रवाना करेंगे। कार्यक्रम का समापन समारोह व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण बांसवाड़ा के श्यामपुर फॉरेस्ट ब्लॉक में होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि आईजी श्रीमती एस परिमल, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव एवं सीसीएफ उदयपुर सुनील छेत्री होंगे वहीं कार्यक्रम में मान्यवर जगमाल सिंह का सानिध्य मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!