डूंगरपुर, 18 दिसंबर. सागवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया के ऑफिस पर मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने खोड़निया के सुरभि मॉल स्थित ऑफिस में घंटों जांच की और कारोबारी दस्तावेजों की गहन छानबीन के बाद कई अहम फाइलें और डॉक्यूमेंट दिल्ली ले गए। इस दौरान खोड़निया के भाई और नगर पालिका सागवाड़ा के चेयरमैन नरेंद्र खोड़निया और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को दिल्ली से आई सेंट्रल जीएसटी टीम ने खोड़निया के सागवाड़ा स्थित ऑफिस पर छापा मारा। खोड़निया फिलहाल जयपुर में हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अधिकारियों ने कार्रवाई की। टीम ने खोड़निया के कारोबारी दस्तावेजों, जीएसटी फाइलों और अन्य पेपरवर्क की जांच की। इसके बाद अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेजों की कॉपियां अपने साथ ले लीं।
13 अक्तूबर 2023 को ईडी ने भी खोड़निया के ऑफिस पर मारा था छापा : हालांकि, जीएसटी टीम की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस जांच का दायरा क्या था और कौन-से दस्तावेज जब्त किए गए। खोड़निया ने इस संबंध में केवल इतना कहा कि यह एक सामान्य जांच है, और फिलहाल वह जयपुर में हैं।
दिनेश खोड़निया ज्वेलरी और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनका व्यापार सागवाड़ा समेत कई इलाकों में फैला हुआ है। गौरतलब है कि 13 अक्तूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके सागवाड़ा स्थित ऑफिस पर छापा मारा था। उस समय पेपर लीक और बाबूलाल कटारा मामले में उनका नाम जुड़ने के बाद यह कार्रवाई हुई थी। हालांकि ईडी द्वारा तब भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई थी।