शहर के थानों में विभिन्न मामलों में हुए मामलें दर्ज

फर्जी तरीके से प्लॉट नाम कराया, मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के फर्जी तरीके से प्लॉट को हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित संदीप शर्मा पुत्र रघुनंदन शर्मा निवासी जयपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी मांगीलाल सुथार ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसके उदयपुर स्थित प्लॉट को अपने नाम करा लिया। इस बारे में जब उसे टोका तो मारपीट व गाली—गलौज करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।

हत्या कर लूटे 80 हजार, 7 आरोपियों पर मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : जिले के सायरा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 80 हजार रुपए लूट लिए। ​पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रार्थी सवाराम पुत्र भैराराम मोगिया निवासी मोगिया का थाना ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के घर में घुसकर पहले उससे मारपीट की और फिर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारे उससे 80 हजार रुपए भी लूट ले गए। घटना 11 दिसंबर की रात 2 बजे के आसपास घटी बताई जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मांगीलाल पुत्र वेणीराम निवासी पीपली आचार्यन थाना कांकरोली और उसके 6 साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट परिसर में गवाह को डराया, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर में बयान के दौरान एक युवती का धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां माया टेलर पत्नी मुकेश टेलर निवासी कानपुर खेड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक पुराने केस के सिलसिले में उनकी बेटी कोर्ट में बयान देने गई थी। जहां आरोपियों भवित मेनारिया, निहाल मेनारिया और सुनील सोलंकी ने उसे केस वापस लेने को कहा और ऐसा न करने पर उस जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जातिगत गाली-गलौच के चलते हुई मारपीट, 7 पर मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : जिले के डबोक थाना क्षेत्र में जातिगत गाली-गलौच के चलते हुई मारपीट में पुलिस ने 7 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित पुष्करलाल पुत्र देवीलाल निवासी धोली मगरी बेड़वास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी नरेन्द्र सुयल निवासी पलाना और उसके अन्य 6 साथियों ने उस पर जातिगत टिप्पणी करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट कर छीने पैसे, मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में बीते 15 दिसंबर आरोपियों ने एक युवक से साथ मारपीट कर उसके पैसे छीन लिए। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित किशन पुत्र रूपा निवासी बडुंदिया गोगुंदा ने बताया कि आरोपी अर्जुनलाल पुत्र नानालाल) निवासी माकड़ादेव और प्रमोद पुत्र शिवलाल कटारा निवासी सेलाणा बाघपुरा ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसकी जेब में रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपहरण कर युवक को पीटा, मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में अपहरण, मारपीट और गाली-गलौच का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रिंस जाट पुत्र मुकेश जाट निवासी पी.जी. हॉस्टल एकलिंगपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों विक्की और जिम्मी ने उसका अपहरण कर उससे मारपीट की। मौका मिलते ही वह उनके चंगुल से निकल भागा। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकी देकर मांगी अवैध राशि, मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में देकर अवैध वसूली का मामला सामना आया है। घटना 11 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित जुगल बजाज पुत्र आनंद बजाज निवासी देवाली ने बताया कि आरोपियों ने उसे व उसके भाई को धमकी देकर अवैध रूप से राशि की मांग की। पुलिस ने आरोपी उमराव सिंह राव पुत्र राम सिंह राव निवासी सेक्टर-13 और राजधानी खबर नामक यूट्यूब चैनल के वि​रुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को आरोप है कि फर्जी यूट्यूब चैनल के माध्यम से आरोपियों ने उसे धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

जमीन पर कब्जे की कोशिश में की मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 17 दिसंबर : जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे की कोशिश के दौरान मारपीट की घटना हुई है। घटना बीते 10 नवंबर को घटी बताई जा र​ही है। पीड़ित अन्नालाल पुत्र कना निवासी गायरीयो का गुड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव के रहने वाले आरोपी भंवरलाल पुत्र गेगा ने जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और जब उसे इस बारे में टोका तो उसने प्रार्थी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!