उदयपुर, 16 दिसंबर: अजमेर डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में सोमवार को उदयपुर जिले के सभी बिजली विभाग कार्यालय बंद रहे। कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताले लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले के अधिकांश कर्मचारी अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने धरना देकर अपनी मांगें रखीं।
यह प्रदर्शन राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, जीपीएफ कटौती पुनः शुरू करने और सीपीएफ कटौती बंद करने की मांग की।
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन न केवल कर्मचारियों के हित में है बल्कि आम जनता को भी इसके प्रभावों से अवगत कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारी एकजुट रहे, तो निजीकरण को रोका जा सकता है।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से नई भर्तियां खोलने और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे को पूरा करने की मांग की। उनका कहना है कि हर हाथ को काम देने के लिए सरकारी क्षेत्र में अधिक अवसर पैदा करना जरूरी है।