निर्माणाधीन पुलिया ढही, युवक की मौत; मुआवजा और नौकरी पर सहमति

उदयपुर, 16 दिसंबर: शहर के प्रतापनगर-बलीचा बाईपास पर पुरोहितों की मादड़ी के पास निर्माणाधीन पुलिया के ढहने से घायल युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने एमबी चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई। पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ, जिसमें 16 लाख रुपए और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने पर सहमति बनी।

घटना का विवरण: शुक्रवार रात को भारती कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही पुलिया का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस दौरान बेड़वास निवासी श्यामलाल मेघवाल पुत्र गोवर्धनलाल पुल के मलबे के नीचे दब गया। घटना के वक्त मृतक श्यामलाल वेस्टर्न ड्रग्स कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। गंभीर रूप से घायल श्यामलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मुआवजे और कार्रवाई पर सहमति: मृतक के परिजनों की मांग पर ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। समझौते के तहत 11 लाख रुपए कंपनी द्वारा, 5 लाख रुपए चिरंजीवी योजना के तहत और मृतक की पत्नी को उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) में संविदा पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया। रात्रि में घटना होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई। दिन में पुलिया पर बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी। 7.32 करोड़ रुपए की लागत से यूडीए यह पुलिया बनवा रहा है। फोरलेन सड़क में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं, लेकिन ठेका कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ। मामले में पुलिस जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!