शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक विकास में खेलो की भूमिका महत्वपूर्ण – प्रो सारंगदेवोत

– तीन दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का हुआ शुभारंभ।
उदयपुर 16 दिसम्बर। राजस्थान विद्यापीठ के संघटक होम्योपेेथी महाविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसयीय  सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन सोमवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के खेल मैदान पर हुआ। पहले दिन आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, रजिस्ट्रार डॉ. एनएन सिंह , संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा, सदस्य डॉ. युवराज सिंह बेमला, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने खिलाड़ियोें के परिचय सत्र से किया।
उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए किसी न किसी खेल से जुड़े होना जरूरी है , इससे व्यक्ति की इम्युनिटी के साथ साथ दृढ़ इच्छा शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक विकास में खेलो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।  खेलों के माध्यम से ही शिक्षा के साथ व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। विद्यार्थियों को जीवन और करियर में सफलता के मूलमंत्र साझा करते हुए कहा कि स्वअनुशासन और ज्ञान को आत्मसात करना, सफलता की कुंजी है।  विद्यार्थी जीवन में खेलकूद और अन्य गतिविधियां महज मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये भविष्य की सफलता का बीजारोपण करती हैं। ये गतिविधियां जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और परिश्रम की भावना का विकास करती हैं,े जो व्यक्ति के भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होती हैं।
खेल प्रभारी डॉ. संतोष लाम्बा ने बताया कि पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छह टीमांे ने भाग लिया। मंगलवार को  सेमीफाईनल एवं फाईनल के मैंच खेले जायेंगे। इसके साथ ही 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। अंतिम दिन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जायेगा।

संचालन डॉ. नवीन विश्नोई ने किया जबकि आभार डॉ. लिली जैन ने दिया।
इस अवसर पर डॉ. राजन सूद, डॉ. एजाज हुसैन, डॉ. अजीता रानी, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. अनुज प्रताप सिंह, डॉ. हीना, श्रवण शर्मा, मुर्तजा अली सहित अकादमिक सदस्य एवं बड़ी संख्यॉ में विद्यार्थियों ने मैंच का लुफ्त उठाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!