पूर्बिया समाज द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 170 लोगों ने कराया इलाज  

उदयपुर। पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज  एवं हॉस्पिटल भीलों के बेदला  द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर पूर्बिया कॉलोनी सज्जन नगर, उदयपुर में  आयोजित किया गया। नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश पूर्बिया ने की एवं मुख्य अतिथि पार्षद गिरीश भारती थे । विशिष्ट अतिथि सर्व ओबीसी समाज महापंचायत के संस्थापक दिनेश माली थे। चिकित्सा शिविर में 170 लोगों ने जांच कर विशेषज्ञों से परामर्श लिया। लोगों ने कमर दर्द एवं अन्य दर्द के निवारण के लिए फिजियोथैरेपिस्ट डॉ कल्पेश पूर्बिया फिजियोथैरेपी ली। लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए अपनी बीपी ,शुगर जांच करवाते हुए उचित परामर्श‌ भी लिया। दांत दर्द व दंत संबंधित अन्य बिमारियों का ईलाज डेंटिस्ट से करवा कर लोग प्रसन्नशीत नजर आये। शिविर में फिजिशियन डॉ हार्दिक नायक, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ रितिक, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ एरिमा सिध  , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ भारती, शल्य चिकित्सक डॉ रजत व्यास, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ देव किशन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ यश , टीबी एण्ड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ शाहील वर्मा व डेंटिस्ट डॉ भावेश वर्मा ने सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर में अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया,भरत पूर्बिया,सूर्य प्रकाश पूर्बिया, भंवर लाल पूर्बिया, भेरू लाल पूर्बिया, मनोज पूर्बिया, यशवंत पूर्बिया, लोकेश पूर्बिया, रतन लाल पूर्बिया, पन्ना लाल पूर्बिया, दिलीप पूर्बिया ,पंकज पूर्बिया, ईश्वर पूर्बिया , नितेश चौधरी, पी एस पटेल,मणी बेन पटेल,बाल कृष्ण सुहालका,धारावती सुहालका, मदन चौधरी, कन्हैयालाल कलाल ,सोनू पूर्बिया, इंद्र प्रकाश पूर्बिया, अनीता पूर्बिया ,विमला पूर्बिया,केसुलाल पूर्बिया, लच्छी बाई, तुलसी राम पूर्बिया , मोड़ी बाईं पूर्बिया उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा सभी डॉक्टरों शोल ओढ़ाकर सम्मान किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!