विद्यापीठ के फिजियोथैरेपी विभाग में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डिपार्मेंट आफ फिजियोथैरेपी द्वारा आज 14 दिसंबर 2024 प्रताप नगर स्थित बहिरंग विभाग में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति करनाल प्रोफेसर शिव सिंह सारंग देवत ने फिजियोथैरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी गठिया सहित विभिन्न समस्या का एकमात्र हल है। फिजियोथेरेपी विभिन्न समस्याओं के कारण होने वाले दर्द का इलाज या राहत दिलाने में मदद करती है जिसमें थकान, दर्द, सूजन, अकड़न और मांसपेशियों की ताकत में कमी आदि महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर डिपार्मेंट आफ फिजियोथैरेपी के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र मेहता ने भी फिजियोथैरेपी के महत्व एवं विभिन्न बीमारियों व उनके समाधान पर प्रकाश डाला।
कैंप में लगभग 200 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर डायबिटीज थाइराइड आदि विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज संबंधी जांच की गई ।
कैंप में लगभग 200 से अधिक रोगियों ने कमर दर्द, गर्दन व घुटने के दर्द , लकवा, एड़ी दर्द, आदि ऑपरेशन के बाद हो रही परेशानियां , डायबिटीज की गंभीर समस्या, नसों की बीमारियों संबंधी विभिन्न लाइलाज बीमारियों के निशुल्क उपचार के साथ ही फिजियोथैरेपी के माध्यम से भी विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राप्त कर संतुष्ट हुए।
कैंप में डॉ विनोद नायर , डॉ रोनिता सोनी , डॉ करण श्रीमाली, श्री रामभंवर धाकड़, लक्ष्मण रावत आदि ने सेवाएं दी।