विविध कार्यक्रमों में लिया भाग
उदयपुर, 15 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को उदयपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विविध आयोजनों में भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी रविवार को उदयपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। श्री देवनानी ने समोरबाग पहुंच कर दिवंगत स्व महेंद्रसिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उनके पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ तथा परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदननाएं प्रकट की। इस दौरान विजय आहुजा, यशवंत पालीवाल, दीपक शर्मा, विभोर भटनागर आदि भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात श्री देवनानी ने कुछ निजी कार्यक्रमों में शिरकत की तथा शाम को जयपुर के लिए प्रस्थान किया।