उदयपुर. उदयपुर के समीप गांव नाई में श्री पारसनाथ जैन मंदिर अधीनस्थ भूमि पर बने नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन रविवार को हुआ।
उद्घाटन समाजसेवी राजेश मेहता के कर कमलों द्वारा संपूर्ण समाज की उपस्थिति में किया गया| इस अवसर पर मेहता ने हॉल निर्माण हेतु अपने पिता स्वर्गीय श्री जीवन सिंह जी मेहता की पुण्य स्मृति में आर्थिक सहयोग प्रदान कर समाज को गौरवान्वित किया| मेहता ने भविष्य में गांव नाई में बनने वाले स्थानक भवन हेतु भी आर्थिक सहयोग के लिए घोषणा की | मंदिर समिति के अध्यक्ष भेरूलाल कोठारी का हॉल के निर्माण में पूर्ण सहयोग देने हेतु जैन समाज नाई के अध्यक्ष लहरी लाल दलाल ने सम्मान कर आभार जताया| साथ ही साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर द्वारा समीक्षा श्रीजी महाराज साहब के 50वें दीक्षा जयंती पर भेजा गया अभिनंदन पत्र उनकी माता जसुबाई जी को समाज की ओर से भेंट किया गया| कार्यक्रम का संयोजन जैन नवयुक मंडल नाई द्वारा किया गया| कार्यक्रम का संचालन जैन समाज नाई के मंत्री प्रमोद कोठारी ने किया। अंत में हिम्मत कोठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।