उदयपुर। सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त पार्श्व भैरव भक्त द्वारा आगामी 22 इिसम्बर को श्री कामधेनु पार्श्वनाथ जिनालय, राणाकुई, वल्लभनगर में श्री नाकोडा पार्श्व भैरूनाथ के दरबार में प्रथम बार विशाल छप्पन भोग धराया जायेगा।
ट्रस्ट के हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि पार्श्व भेरव भक्तों के द्वारा श्री पार्श्वनाथ श्री भैरव के चरणों मे प्रथम बार अनेक तरह के व्यंजनों को तैयार कर आकर्षक साज सज्जा के साथ अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर वल्लभनगर जैन मंदिर से उदयपुर बस स्टेंड तक
भव्य वरघोड़ा प्रातः10 बजे से निकाला जायेगा। तत्पश्चात 11.30 बजे भगवान को भोग धराया जायेगा। 12 बजे से 1.30 बजे तक मोती कृष्ण गोधाम निज मन्दिर में गौतम प्रसादी का आयोजन होगा।