शीतकालीन चार धाम यात्रा: शंकराचार्य भगवान के नेतृत्व में मेवाड़ धर्म प्रमुख करेंगे सहभागिता

उदयपुर, 13 दिसंबर : उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा का आयोजन 16 से 23 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इस यात्रा का नेतृत्व श्री शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी 1008 श्री श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज करेंगे। उनके साथ मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं चित्तौड़गढ़ धर्मांसद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज भी शामिल होंगे।

मेवाड़ धर्म प्रमुख ने बताया कि यह यात्रा लोगों के बीच यह भ्रांति दूर करने के लिए आयोजित की जा रही है कि शीतकालीन समय में चार धाम यात्रा बंद रहती है। वास्तव में, इस दौरान चार धाम के देवता अपने शीतकालीन स्थानों पर पूजे जाते हैं, जिससे श्रद्धालु इस समय भी यात्रा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सर्वहिताय चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। यात्रा के दौरान सत्संग और आध्यात्मिक प्रवचन होंगे, जिससे धर्म और अध्यात्म का विशेष लाभ मिलेगा।

यात्रा के दौरान पांडुकेश्वर में भगवान बद्रीनाथ, उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ, हर्षिल में मां गंगोत्री और खरसाली में मां यमुनोत्री के दर्शन किए जाएंगे। धर्म और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण इस यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालु जीवन को धन्य बना सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!