भूख से बड़ा मज़हब और रोटी से बड़ा ईश्वर कोई नहीं

उदयपुर। भूखे को भोजन करवाना सबसे बड़ा मानव धर्म है। यह किसी विडंबना से कम नहीं कि एक तरफ़ हम घर में बैठकर तीनों वक्त स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं। लेकिन, हमारे घर के आसपास ही ना जाने कितने ही लोग हैं जोकि एक समय के भोजन की जुगत में हैं। रोज खाने-कमाने वाले लोगों के सामने भूख एक बड़ी चिंता का विषय है ।आज परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जोगी तालाब स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को भोजन पैकेट वितरित किए गए । ट्रस्ट के मेम्बर कैलाश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि भूखे को खाना खिलाना और जरूरतमंद की सेवा करना बहुत आसान है ,इसके लिए जरूरत है एक अलख जगाने की ।हम सब अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी जरूरत की सेवा कर ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकते है । उन्होंने कहा कि अक्सर कच्ची बस्ती में दोनों समय भरपेट भोजन के लिए यहाँ के लोगो को काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है ,कई बार फाँके ही नसीब होते है । इसी कारण हमने एक टीम बनाई है जो समय समय पर ऐसी बस्तियों में जाकर जरूरतमंदो की सेवा करती है जिसमें खाना वितरण ,स्टेशनरी वितरण ,वस्त्र वितरण ,कंबल वितरण आदि कार्य किए जाते है ।उक्त कार्यक्रम में के सी त्रिपाठी,जया कुचरू,दुर्गा ,ख़ुशबू आदि मौजूद रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!