राजसमंद : महिला सम्मेलन: राज्य सरकार ने दी सौगातें, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ

विभिन्न सौगातों से महिलाओं को बेहतर भविष्य होगा सुनिश्चित
अणुव्रत विश्वभारती सभागार में आयोजित हुआ जिला स्तरीय महिला सम्मेलन
राजसमंद। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का दौर जारी है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन अणुव्रत विश्वभारती सभागार में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक आईएएस राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान उदयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे जिले की महिलाओं ने देखा।
राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध वितरण हेतु मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आंगनबाड़ी केंद्र, प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने, 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल, 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण, आरएसआरटीसी का सुरक्षा कमाण्ड सेंटर एवं बसों में पैनिक बटन महिलाओं को 24×7 पुलिस सहायता के लिए एप, राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 आदि का शुभारंभ किया गया।
राज्यभर में 13.42 लाख महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 48 करोड़ रुपये, लाडो प्रोत्साहन योजना में 1 लाख लाभार्थियों में प्रत्येक को प्रथम किस्त की 2500 रुपये, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 70 हजार महिलाओं में प्रत्येक को 1500 रुपये, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए। एक लाख नवीन लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- पहले कहा जाता था कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला होती है। अब कहा जाना चाहिए कि हर सफल व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिला शक्ति होती है। इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं उन्हें नमस्कार करता हूं। उन्होंने कहा जहां नारियों का सम्मान होता है वहां हमेशा देवताओं का निवास होता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!