उदयपुर। एश्वर्या कॉलेज मे 14वीं अंतरमहाविद्यालयी ऐश्वर्या चल वैजयन्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। साहित्यिक गतिविधियों के एक साझा मंच के तहत् पोस्टर, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियागिताएँ हुई।कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का खिताब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने जीता। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विवेकानंद कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में द स्कॉलर एरीना, उदयपुर ने बाजी मारी।
समापन समारोह में अतिथि डॉ. लोकेश जैन, द स्कोलर एरिना, कुंवर राज विद्याभवन गांधी एण्ड इंस्टीट्युट, और डॉ. अंजु व्यास ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अतिथि डॉ. जैन ने विद्याथियों को जीवन में सफलता के लिए परिश्रम एवं स्वाध्याय को आवश्यक बताया। अतिथि कुंवर राज ने बताया कि हर दिन एक नया अवसर है, अपने सपनों को साकार करने के लिए हमेंशा सार्थक प्रयास करने चाहिए।
एश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. राशि माथुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया की यह कार्यक्रम छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम है साथ ही छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रांज्जल मोगरा और भाविनी राठौर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिक्षा सुथार द्वारा दिया गया।
एश्वर्या चल वैजयंति प्रतियेागिता सम्पन्न
