उदयपुर, 13 दिसंबर : जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात को एक ज्वेलरी और मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही देवाली पुलिस चौकी भी है। लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरों ने लाखों का सामान और नकदी चुरा ली। चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें 8-10 लोग दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने सरिए की मदद से दुकान के शटर को तोड़ा। ज्वेलरी शॉप से 400 ग्राम चांदी और 4 ग्राम सोने के आभूषण चुराए गए, जबकि मोबाइल शॉप के गल्ले से 2 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों दुकानों के मालिक प्रकाश प्रजापत पुत्र वगताराम और रोहित गरासिया ने बेकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में चोरों को रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते देखा जा सकता है। व्यापारियों का कहना है कि चोरों ने पुलिस चौकी के इतने करीब चोरी कर अपनी हिम्मत का प्रदर्शन किया है।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
व्यापारियों ने पुलिस पर गश्त में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि यह पहली घटना नहीं है। उसी रात चोरों ने अन्य दुकानों के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया, हालांकि वहां सफल नहीं हो सके। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है।