उदयपुर, 13 दिसंबर। राजस्थान की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खि़ताब की प्रमुख दावेदार मुंबई को बीसीसीआई की अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में खि़ताब की प्रमुख दावेदार मुंबई को 29 रनों से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाया, राजस्थान की ओर से उदयपुर के राउमावि धार की छात्रा व एस के खेतान महिला क्रिकेट अकैडमी की प्रशिक्षु तनिष्का चौधरी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके । शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजस्थान ने पूर्व क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ग्रुप मैचों में मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश व सिक्किम को पराजित किया जिसमें खब्बू स्पिनर तनिष्का चौधरी की किफायती गेंदबाज़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा स राजस्थान का सेमीफ़ाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बंगाल से होगा स तनिष्का की उपलब्धि पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सरपंच धार भगवती देवी गमेती, पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, वक्ता राम गमेती, एस के खेतान अकैडमी मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ, प्रधानाचार्य धार डॉ सत्यनारायण सुथार, विद्यालय स्टाफ व ग्राम वासियों ने प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनायें दी ।
जिले के पंच गौरव विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
उदयपुर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के पंच गौरव विषय पर स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को राबाउवि सेक्टर 4 में सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत आयोजित निबंध, क्विज व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को शनिवार को सूचना केन्द्र में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमंत मीणा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम भैरव राउमावि भीण्डर की लक्षिता चंदेरीवाल, द्वितीय राबाउमावि अंबेडकर कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 4 की कृष्णा गर्ग, व तृतीय स्थान पर राउमावि परमदा की तब्बसुम रहीं। वहीं क्विज में प्रथम राबाउमावि अंबेडकर कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 4 की रोशनी मोची, द्वितीय महात्मा गांधी उमावि रावलीपोल भीण्डर की मदन रावत व तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी उमावि कुराबड़ की वर्षा राव रहीं। इसी प्रकार पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राबाउमावि अंबेडकर कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 4 की नेहा लौहार, द्वितीय महात्मा गांधी उमावि कुराबड़ की प्राची औदिच्य तथा तृतीय स्थान राउप्रावि पचोरिया भीण्डर की कृष्णकुमारी मेघवाल ने प्राप्त किया।