राज्य सरकार के कार्यकाल का ऐतिहासिक एक वर्ष : निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली

नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही खिले चेहरे
– मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
उदयपुर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार से हुआ। सुबह फतहसागर की पाल पर रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन दौड़ हुई। वहीं सुखाड़िया रंगमंच सभागार नगर निगम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव हुआ। इसमें मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष – निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली थीम के साथ सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों के तहत सुबह 11 बजे नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर युवा सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ। जोधपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सहित राज्य कैबिनेट के विभिन्न मंत्री, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूदगी में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके पश्चात जिला स्तरीय आयोजन में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने उपस्थित विभिन्न विभागों के राजकीय सेवा में नवचयनित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में किए वादे के तहत विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली हैं। युवा हमारा हरावल दस्ता है, युवाओं के ऊपर देश निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में युवा आगे बढ़ें, सरकार हर संभव सहायता करने को तैयार है। बेरोजगारी से लड़ने हेतु सरकार ने कमर कसी हुई है। आज हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के राजकीय सेवा में नव चयनित लाभार्थी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!