जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, प्रतिबद्धता, नियमितता जरूरी – प्रो. सारंगदेवोत
-विद्यापीठ सिन्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय को लेगा गोद
उदयपुर 11 दिसम्बर ध् जीवन में अनुशासन, प्रतिबद्धता और नियमितता के माध्यम से हर मुकाम पर पहुंचा जा सकता है, इसके लिए इच्छा शक्ति का होना अनिवार्य है। उक्त विचार बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्दू में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को निशुल्क साईकिल वितरण समारोह में राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि हम किसी भी मुकाम पर पहुंच जाये हमें अपनी भारतीय संस्कृति, परम्परा को नहीं भूलना है। विद्यापीठ सिन्दू विद्यालय को गोद लेगा और साहित्यिक, खेलकूद एवं अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ाने में अपना सहयोग देगा। विद्यापीठ में अध्ययन करने वाली बालिका को फीस में 50 प्रतिशत की छूट एवं निरूशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी।
प्रारंभ में प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार 23 बालिकाओं को साईकिल का वितरण किया जा रहा है। माहेश्वरी ने विद्यालय का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया।
अध्यक्षता करते कुल पूर्व सरपंच एवं कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि आप सभी देश की भावी पीढ़ी है अतः पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गांव में जगह उपलब्ध करायेगी तो विद्यापीठ द्वारा महाविद्यालय भी खोलने का प्रस्ताव ले सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश टांक ने किया। इस अवसर पर पुष्कर मालवीय, रमेश पटेल, ज्योति कुमावत, नीलू अग्रवाल सहित विद्यालय के विद्यार्थी सहित गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।