उदयपुर, 10 दिसंबर : शहर की एक मार्केटिंग फर्म में काम करने वाले सेल्समैन पर बाजार से उगाही किए गए पैसे फर्म में जमा न करने और अपने उपयोग में लेने का आरोप लगा है। फर्म की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। वीएस मार्केटिंग एंड सेल्स के पार्टनर मनीष पोखरना ने बताया कि उनकी फर्म (अंडरगारमेंट्स डीलर) विभिन्न कपड़ों की दुकानों पर माल की आपूर्ति करती है। उन्होंने 15 मई 2023 को राजेंद्र लोढ़ा को सेल्समेन के पद पर नियुक्त किया था। राजेंद्र का काम दुकानों से माल का ऑर्डर लाना और पेमेंट इकट्ठा कर फर्म में जमा करना था।
राजेंद्र लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने 31 जुलाई 2023 से 28 नवंबर 2023 के बीच फर्म के विभिन्न ग्राहकों से 65,600 रुपए और मोबाइल एडवांस के 16,450 रुपए प्राप्त किए, लेकिन फर्म में जमा नहीं किए। इसकी बजाय उसने ये राशि अपने निजी उपयोग में ली। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कुल 83 हजार रुपए की राशि का गबन किया है। आरोपी ने नवंबर 2023 के बाद फर्म में काम करना बंद कर दिया और प्राप्त रकम भी फर्म को नहीं लौटाई। हिरणमगरी थाना पुलिस ने फर्म की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।