होटल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

उदयपुर, 9 दिसंबर: शहर के एक प्रसिद्ध होटल ‘द आर्टिस्ट हाउस’ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। होटल की ऑफिशियल मेल आईडी पर रात 2:45 बजे एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें नरसंहार की बात कही गई। सुबह 9 बजे होटल मैनेजर ने मेल चेक किया और तुरंत सूरजपोल थाना पुलिस को सूचना दी।

मेल में लिखा था-“मेरा नाम व्लाद केनर है। मैंने होटल के आसपास 5 पाइप बम लगाए हैं, जो सुबह 9:30 बजे ब्लास्ट होंगे। यह भारतीयों के प्रति मेरी घृणा का परिणाम है। हमारा ग्रुप ‘KNR’ भारत को आतंकित करेगा।”

पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर होटल और आस-पास के इलाके की तलाशी ली। धमकी के कई घंटे बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

होटल के ओनर दीपक का बयान
दीपक ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं, जिनमें से 10 बुक हैं। टूरिस्टों को एहतियातन सूचना दी गई। पुलिस ने होटल के डाइनिंग एरिया, गेस्ट लॉबी और कमरों की पूरी तलाशी ली।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल होटल और आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पाइप बम: एक खतरनाक और अवैध उपकरण-पाइप बम एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) है, जिसे आतंकवादी और अपराधी अपने उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह आमतौर पर स्टील पाइप से बनाया जाता है, जिसमें विस्फोटक मिश्रण भरा जाता है और एक फ्यूज जोड़ा जाता है। पाइप बम का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा प्रमुख स्थानों पर हमले करने या आपराधिक गतिविधियों के दौरान किया जाता है।

पाइप बम से शारीरिक नुकसान और संपत्ति को भारी नुकसान हो सकता है। इसके विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में घातक छर्रे फैल सकते हैं, जो शारीरिक चोटों का कारण बनते हैं। इसकी अनजाने में होने वाली विस्फोट घटनाएं भी आम हैं, क्योंकि पाइप बम में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और विधियों को सही तरीके से हैंडल नहीं किया जाता है।

कई देशों में पाइप बम का निर्माण या उसे रखना गंभीर अपराध माना जाता है, और इसके निर्माण या इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस प्रकार के उपकरणों के निर्माण या भंडारण से सुरक्षा और शांति के लिए खतरा उत्पन्न होता है, और इस पर सख्त निगरानी रखी जाती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!