उदयपुर, 9 दिसंबर। राजस्थान के माननीय राज्यपाल महोदय की आज्ञा के क्रम में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला स्तर पर योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन किये जाने हेतु जिला निगरानी एवं समीक्षा समिति का गठन किया है।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता के गठित इस समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, भू-प्रबंध अधिकारी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सदस्य होंगे जबकि सदस्य सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् उदयपुर होंगे। वहीं भारतीय सर्वेक्षण विभाग का प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। जिला निगरानी एवं समीक्षा समिति जिला स्तर पर समग्र कार्यक्रम की देख-रेख और निगरानी के लिए जिम्मेदार होगी और जिले में योजना के सुचारू संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। योजना की प्रगति व समीक्षा हेतु समिति की बैठक हर महिने में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी। समिति का राज्य स्तर पर प्रशासनिक विभाग पंचायती राज विभाग होगा। समिति का कार्यकाल मार्च-2025 तक रहेगा और आवश्यकतानुसार समिति कार्यकाल निर्धारित प्रक्रियानुसार बढवाया जा सकेगा।
बैठक 20 को
स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद के सीईओ हेमेन्द्र नागर ने दी।
जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण का आयोजन
उदयपुर, 9 दिसंबर। जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की घटनाओं का शत् प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने, पहचान पोर्टल की कार्य प्रणाली एवं नवीन प्रावधानों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला रजिस्ट्रार एवं संयुक्त निदेशक महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला रजिस्ट्रार ने प्रशिक्षण में बताया गया की जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य है। सहायक निदेशक डॉ. पीयूष भंडारी एवं मास्टर ट्रेनर्स मेघराज पटेल ने जन्म मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन के संगठन प्रावधानों एवं अधिनियमानुसार जन्म मृत्यु की समस्त घटनाओं का पंजीयन निर्धारित अवधि में कर आवेदक को 7 दिवस में प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एमसीसीडी कोड प्रपत्र संख्या 4 एवं 4ए शत प्रतिशत उपलब्ध करवाने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक गिर्वा के समस्त रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दीपा डामोर, राजेन्द्र मीणा आदि उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को 25-25 हजार की राशि के चेक वितरित
उदयपुर, 09 दिसंबर। शहर के जोगी तालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एपिरोक कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत महाविद्यालय के पांच मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। इस मौके पर लाभार्थी विद्यार्थियो ने अपनी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य सी.एस. टांक ने कंपनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया व विद्यार्थियों को संबोधित कर शिक्षा में प्रगति हेतु प्रोत्साहित किया।