उदयपुर: पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

उदयपुर।  उदयपुर पर्यटन के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी, और राजस्थान पर्यटन के प्रमुख सचिव रवि जैन के साथ एक महत्वपूर्ण मुलाकात की।
इस खास मुलाकात में यशवर्धन राणावत के दो उल्लेखनीय सुझावों पर चर्चा हुई, जिस पर उन्होंने पूर्व में लेख लिखा था, जो राजस्थान पर्यटन को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं:
•‘पर्यटन विकास बॉन्ड’
•‘अडॉप्ट ए मॉन्युमेंट’ (एक स्मारक को गोद लें) योजना
इन दोनों योजनाओं पर उनके लेख को माननीय मंत्रियों और अधिकारियों ने सराहा और अपने भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया।
इसके बाद, चर्चा उदयपुर के पर्यटन के मणि-माणिकों, अर्थात् इसकी विश्वप्रसिद्ध झीलों, पर केंद्रित हुई। पिछोला झील, स्वरूप सागर, रंग सागर, फतेह सागर और गोवर्धन सागर जैसे जलाशय न केवल उदयपुर की पहचान हैं, बल्कि इसकी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा भी हैं। मुलाकात में इन झीलों के सतत विकास और संरक्षण के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ।
यशवर्धन राणावत ने इस प्रेरणादायक चर्चा को “पर्यटन के भविष्य को पुनर्परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम” बताया और आशा जताई कि ये प्रयास राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
उदयपुर पर्यटन के उज्जवल भविष्य के लिए, सभी मिलकर कदम बढ़ा रहे हैं। होटल एसोसिएशन उदयपुर व बिज़नेस सर्किल इंडिया टूरिज्म के सभी सदस्यों ने इन कार्यों की सराहना की व साथ देने की प्रतिबद्धता दिखायी ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!