शिक्षा विभाग के समायोजन आदेश में खामियां, शिक्षक कर रहे हैं विरोध

उदयपुर। शहर के हाथीपोल स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर के शाहीबाग में अखिल राजस्थान शिक्षक संघ (करणी) के सदस्यों कि बैठक सोमवार को हुई वरिष्ठ सदस्य रामसिंह उदंरथल ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अधिशेष चल रहे शिक्षकों के समायोजन आदेश जारी कर दिए लेकिन बार-बार नियम बदलने और आनन-फानन में हुई इस प्रक्रिया के चलते समायोजन आदेशों में कई तरह कि खामियां रह गई नजदीकी स्थान खाली रहते हुए भी शिक्षकों को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया इसको लेकर शिक्षक समुदाय में नाराजगी है साथ ही शिक्षकों ने परिवेदनाएं लेकर इन खामियों को जल्द दुरस्त करने कि गुहार लगाई है इस दौरान रविन्द्र सादूं,महेंद्रसिंह राजापुरा,महेंद्रसिंह दुर्गाखेड़ा,हमीर सादूं,वीरेंद्र सिंह भबाणा,निर्मला रावत,यासमीन बानो,रानी लोहार इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाए बैठक में मौजूद रहे!!
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!