देसूरी की नाल में स्कूल बस हादसा, तीन बच्चों की मौत, सात घायल

राजसमंद, 8 दिसंबर : जिले के देसूरी की नाल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात-आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ बच्चे और बस चालक शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जो स्कूल से घर लौट रहे थे। हादसा तेज रफ्तार और वाहन के संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!