एलएसयूएम एवं एलएसयूसी के सदस्यों ने लिया दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण

उदयपुर,8 दिसंबर/ माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में एलएसयूएम एवं एलएसयूसी के सदस्यों की दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण जिला परिषद स्थित सभागार में प्रदान किया गया।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में दो नाल्सा योजनाएं एलएसयूएम एवं एलएसयूसी प्रारंभ की गई है। इन योजनाओं की धरातल तक पहुंच संभव बनाने एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए उदयपुर जिले में जिला स्तरीय यूनिट का गठन किया गया है। प्रत्येक यूनिट में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त 35 सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को भी यूनिट में सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है। यूनिट में उदयपुर मुख्यालय एवं तालुकाओं के पैनल अधिवक्तागण एवं पीएलवी को भी सम्मिलित किया गया है। मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024 के तहत गठित युनिट उक्त वर्ग के व्यक्तियों को कानूनी एवं अन्य सहायता प्रदान करेगी। बच्चों के लिए बाल मैत्री पूर्ण कानूनी सेवाएं योजना 2024 के तहत गठित यूनिट विधि से संघर्षरत एवं विधि से सरक्षण की आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को मुफ्त कानूनी एवं अन्य सहायता मुहैया करेगी। शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में गठित युनिट के सदस्यों हेतु दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का विधिवत शुभारम्भ  7 दिसंबर को   जिला परिषद स्थित सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग एवं स्टेक होल्डर्स ने भाग लिया।
ओरिएंटेशन प्रशिक्षण के दूसरे दिन सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी शिव सिंह चौहान, सहित अन्य विशेषज्ञों ने यूनिट के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन भी प्रसारण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!