डूंगरपुर : सिन्टैक्स चौराहे पर आबकारी विभाग का बड़ा शिकंजा, 121 कार्टन अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर, 04 दिसंबर।  डूंगरपुर के सिन्टैक्स चौराहे के पास आबकारी विभाग ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक पिकअप वाहन से 121 कार्टन हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही, शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमलवाड़ा मार्ग पर एक पिकअप वाहन में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना के आधार पर विभाग ने सिन्टैक्स चौराहे से आगे बोरी मोड़ पर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 121 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुई। वाहन चालक शाहिद खान, जो उदयपुर जिले के फलासिया क्षेत्र का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी। तस्करों ने इस बार बड़े ट्रक के बजाय छोटे पिकअप का इस्तेमाल किया ताकि पुलिस और आबकारी विभाग की नजरों से बचा जा सके। साथ ही, मुख्य नेशनल हाईवे-48 की बजाय डूंगरपुर—सीमलवाड़ा—मोडासा मार्ग का चयन किया गया। आबकारी विभाग ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार, शराब की खेप के पीछे बड़े तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!