उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी में हुई दुर्घटना में एक ट्रेलर चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चंद्रप्रकाश निवासी नाकोड़ा नगर के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार शाम को ट्रेलर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चंद्रप्रकाश को टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
कार की चपेट में आकर बुजुर्ग चोटिल, चालक फरार
उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में राहुल माली पुत्र शिव शंकर माली ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम एक काले रंग की स्कॉर्पियो के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बुजुर्ग पिता को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। टाउन हॉल से सूरजपोल रोड पर हुई इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।