विभिन्न प्रकरणों में हुए मामले दर्ज

अलमारी से चुराई नकदी व जेवर, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पुलिस लाइन निवासी अशोक विश्नोई पुत्र भंवरलाल विश्नोई के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 18 नवंबर की रात अलमारी और बैग से नकदी, पुरानी पायल की एक जोड़ी, 7-8 चांदी के सिक्के और 2 सोने के आभूषण चोरी कर लिए। घटना शाम के 7 बजे से रात 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। पीड़ित ने 4 दिसंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना ने क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।

धमकी देकर शुरू किया अवैध निर्माण, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 दिसंबर : शहर के सवीना थाना क्षेत्र के सवीनाखेड़ा में जबरन निर्माण कार्य का मामला सामने आया है। भूपालपुरा निवासी दीपक हेमनानी पुत्र धमेन्द्र हेमनानी ने आरोप लगाया है कि आरोपीगण ने उनके प्लॉट पर उनकी मर्जी के खिलाफ दबाव बनाकर और धमकी देकर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना में महाराणा प्रताप कॉलोनी सवीनाखेड़ा निवासी विभा आमेटा पत्नी मनोज पुरोहित भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है और मामले की सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। घटना से क्षेत्र के लोगों में तनाव का माहौल है।

दहेज उत्पीड़न के विरुद्ध मामला दर्ज
उदयपुर, 5 दिसंबर : जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के काउचा गांव में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। 4 दिसंबर को जुमी पत्नी नाथूलाल गरासिया ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पति नाथूलाल गरासिया पुत्र काला गरासिया द्वारा उन्हें दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। यह मामला महिला के अधिकारों की रक्षा और दहेज उत्पीड़न के खिलाफ उठाए गए कदमों के रूप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

किसान के साथ मारपीट कर फसल खराब की, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 दिसंबर : जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। 2 नवंबर को पावटी पुलिया निवासी कालाराम पुत्र हुसाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने पिता के खेत में काम कर रहा था, तब मोहन पुत्र हुसा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और खेत में खड़ी फसल और पत्थरों की कोट को बिखेर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर जाकर परिजनों को पीटा, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 दिसंबर : जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। 12 नवंबर को रतनी पत्नी गेहरीलाल मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर के पास खड़ी थी, तभी राजेन्द्र (राजू) पुत्र नारायणलाल मीणा निवासी खाड़ी ओबरी उसके पास आकर गालियाँ देने लगा और धमकी दी कि तुम्हारी माँ को सुधार दो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे घर को आग लगा दूंगा। इसके बाद आरोपित ने गेहरीलाल को लकड़ी से मारा। रतनी के बीच-बचाव करने पर हमलावर ने उन्हें भी धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में है।

बीच-बचाव करने पर हमलावर ने उन्हें भी धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!