तीन माह तक चलने वाले निःशुल्क आत्मरक्षा केम्प के पोस्टर का हुआ विमोचन

उदयपुर 5 दिसंबर। मां आशापुरा संगठन उदयपुर की ओर से नगर निगम प्रांगण में आगामी 26 दिसम्बर से तीन माह तक चलने वाले सेल्फ डिफेंस केम्प के पोस्टर का आज विमोचन किया गया।
संगठन प्रमुख चेतन सोनी ने बताया कि आज अन्य देशों में हो रहे हालात को देखते हुए व शहर की समस्त महिलाओं व बालिकाओं को यह प्रशिक्षण देना व सीखना अति आवश्यक है ऐसी उद्देश्य से इस केम्प का आयोजन किया जा रहा है।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर में महिलाओं एवं बालिकाओं को लाठी,तलवार,नानचॉक निशुल्क सिखाया जायेगा।
पोस्टर का विमोचन भाजपा देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,जादूगर आँचल,डीवाई एसपी चेतना भाटी,प्रशिक्षण संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री,वनवासी कल्याण आश्रम से राधिका लट्ठा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितोड़ प्रान्त संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह शक्तावत,उदयपुर विभाग संगठन मंत्री रविशंकर,फतह स्कूल प्राचार्य चेतन पानेरी ने किया। इस सेल्फ डिफेंस कैम्प के ट्रेनर मांगीलाल सालवी,तारा लोहार गौरीशंकर जी वसीटा नितेश तरवाड़ी होंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित चेतन जैन,पार्षद देवेंद्र साहू,कमलेश जोशी हेमन्त रावल शुभम मेनारिया निमित सालवी विजय जोशी गिरराज कुमावत हेमन्त सेन भीम शंकर राहुल पियुष चौहान विक्रम सीताराम अम्बे वाहिनी से कोमल सोनी उषा सोनी सोनू कोमल मोनल सेन प्रियांशी वर्मा वृन्दा सोनी नेहा चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!