उदयपुर, 4 दिसंबर : शहर के सुखेर थाने में एक 24 वर्षीय युवक द्वारा एक नाबालिग को भगाने का आरोप लगा है। पुलिस को दी रिपोर्ट में किशोरी के परिजनों ने आरोपी हिम्मत पुत्र गणेश गमेती निवासी डाकन कोटड़ा पर उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 1 दिसंबर शाम 5 बजे के आसपास जब घर पर कोई नहीं था, तब आरोपी उनके घर आकर उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
फार्म हाउस में घुसकर की मारपीट
उदयपुर, 4 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित रेबारीयों की ढाणी के पास एक फार्महाउस पर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार मनीष (31) निवासी पुला अपने साथियों के साथ रेबारीयों की ढाणी स्थित फार्महाउस में मौजूद था। तभी आरोपी सुरेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मनीष और उसके साथियों के साथ मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास हुई इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नाबालिग को धमका कर चोरी के लिए उकसाया
उदयपुर, 4 दिसंबर : शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक बच्चे को धमकाकर घर पर चोरी करने के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-5 निवासी योगिता टांक ने बताया कि 25 नवंबर को आरोपी मयंक वर्मा और उसके साथी ने उनके बेटे को धमकाया। आरोपियों ने बच्चे से कहा कि वह अपने घर से सोने के गहने चुपचाप लाकर उन्हें दे, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।