मोबाइल अकादमी व किलकारी योजना का प्रशिक्षण

उदयपुर, 4 दिसंबर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार की मोबाइल अकादमी और किलकारी योजना का प्रशिक्षण जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) का संचार कौशल बढ़ाना और गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार करना है।

मोबाइल अकादमी एक निःशुल्क ऑडियो प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जो आशा कार्यकर्ताओं को गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो साल के विकास तक की जानकारी प्रदान करता है।

किलकारी योजना एक मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है, जो गर्भावस्था के चौथे महीने से लेकर शिशु के एक साल तक साप्ताहिक वॉयस मैसेज के जरिए परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देती है। योजना के तहत, पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी एसएमएस द्वारा साझा की जाती है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!