इंटाली को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने की मांग,1980 मे थी चार बसें, अभी एक भी नहीं 

 फतहनगर.  मावली तहसील के इंटाली को आदर्श गांव का दर्जा तो हासिल है, मगर यहां रोडवेज बस सेवाओं का अभाव है. जिस कारण आने जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय हो या तहसील मुख्यालय दोनों जगह में से एक भी जगह के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं है. जिला मुख्यालय के लिए मात्र एक प्राइवेट बस सेवा है जो सुबह उदयपुर जाती हैं और शाम को वापस आती है और तहसील मुख्यालय के लिए ना तो कोई प्राइवेट है और ना ही रोडवेज बस. जिस कारण नौकरी पैशा व्यक्ति, मजदूरी करने वाले व्यापारी लोग, अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं, हॉस्पिटल कार्य, कोर्ट कार्य या अन्य कायों से आने जाने वाले व्यक्तियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.             राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. पंचायत मुख्यालय पर शिविर के दौरान बने रोडवेज के कार्ड 60 वर्ष की उम्र के, 80 वर्ष की उम्र के सभी कार्ड तो बन गए हैं. यह कार्ड अभी शो पीस बने हुए हैं. गांव में रोडवेज की बसें चलें तो कार्ड का हो उपयोग. महिलाओं को जिनका 50% किराया लगता है वह रक्षाबंधन, महिला दिवस पर फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.इंटाली निवासी भैरूलाल अजमेरा ने बताया कि रोडवेज का कार्ड तो बना रखा है मगर रोडवेज की बसें नहीं होने से कार्ड का उपयोग नहीं हो पा रहा है. कार्ड शोपीस बने हुए हैं. गांव के दाडम चंद्र पुष्करणा ने बताया कि रोडवेज बस सेवा के लिए कार्ड का उपयोग करने के लिए 10 किलोमीटर दूर मेनार जाकर वहां से रोडवेज बस मिलती है तब जाकर कार्ड का उपयोग हो पाता है.  है. गांव के मिट्ठू लाल जणवा ने बताया कि उदयपुर के लिए इंटाली से एकमात्र प्राइवेट बस सुबह उदयपुर जाती हैं. वह शाम को पुनः आती हैं जो गांव की आबादी के हिसाब से बहुत कम है.1980 में उदयपुर डिपो से चार बसें उदयपुर से कपासन वाया इंटाली अकोला मार्ग पर संचालित होती थी. एक बस डूंगरपुर डिपो की थी मगर धीरे-धीरे इन सभी बसों को बंद कर दिया गया. अवधि के हिसाब से साधनों की वृद्धि होनी चाहिए थी मगर हुआ उसके उल्टा. वर्तमान में एक भी रोडवेज बस सेवा इस क्षेत्र की जनता के लिए नहीं है जबकि इस मार्ग पर दर्जनों गांव जिसमें छोटे-बड़े गांव है जिसके ग्रामीण अवैध साधनों से आने जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर लंबी दूरी की बसें चलाने की मांग की है. विधानसभा प्रभारी मावली कृष्ण गोपाल पालीवाल को पत्र लिखकर इंटाली को बस सेवा से जोड़ने की मांग की है.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!