फतहनगर. मावली तहसील के इंटाली को आदर्श गांव का दर्जा तो हासिल है, मगर यहां रोडवेज बस सेवाओं का अभाव है. जिस कारण आने जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय हो या तहसील मुख्यालय दोनों जगह में से एक भी जगह के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं है. जिला मुख्यालय के लिए मात्र एक प्राइवेट बस सेवा है जो सुबह उदयपुर जाती हैं और शाम को वापस आती है और तहसील मुख्यालय के लिए ना तो कोई प्राइवेट है और ना ही रोडवेज बस. जिस कारण नौकरी पैशा व्यक्ति, मजदूरी करने वाले व्यापारी लोग, अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं, हॉस्पिटल कार्य, कोर्ट कार्य या अन्य कायों से आने जाने वाले व्यक्तियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. पंचायत मुख्यालय पर शिविर के दौरान बने रोडवेज के कार्ड 60 वर्ष की उम्र के, 80 वर्ष की उम्र के सभी कार्ड तो बन गए हैं. यह कार्ड अभी शो पीस बने हुए हैं. गांव में रोडवेज की बसें चलें तो कार्ड का हो उपयोग. महिलाओं को जिनका 50% किराया लगता है वह रक्षाबंधन, महिला दिवस पर फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.इंटाली निवासी भैरूलाल अजमेरा ने बताया कि रोडवेज का कार्ड तो बना रखा है मगर रोडवेज की बसें नहीं होने से कार्ड का उपयोग नहीं हो पा रहा है. कार्ड शोपीस बने हुए हैं. गांव के दाडम चंद्र पुष्करणा ने बताया कि रोडवेज बस सेवा के लिए कार्ड का उपयोग करने के लिए 10 किलोमीटर दूर मेनार जाकर वहां से रोडवेज बस मिलती है तब जाकर कार्ड का उपयोग हो पाता है. है. गांव के मिट्ठू लाल जणवा ने बताया कि उदयपुर के लिए इंटाली से एकमात्र प्राइवेट बस सुबह उदयपुर जाती हैं. वह शाम को पुनः आती हैं जो गांव की आबादी के हिसाब से बहुत कम है.1980 में उदयपुर डिपो से चार बसें उदयपुर से कपासन वाया इंटाली अकोला मार्ग पर संचालित होती थी. एक बस डूंगरपुर डिपो की थी मगर धीरे-धीरे इन सभी बसों को बंद कर दिया गया. अवधि के हिसाब से साधनों की वृद्धि होनी चाहिए थी मगर हुआ उसके उल्टा. वर्तमान में एक भी रोडवेज बस सेवा इस क्षेत्र की जनता के लिए नहीं है जबकि इस मार्ग पर दर्जनों गांव जिसमें छोटे-बड़े गांव है जिसके ग्रामीण अवैध साधनों से आने जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर लंबी दूरी की बसें चलाने की मांग की है. विधानसभा प्रभारी मावली कृष्ण गोपाल पालीवाल को पत्र लिखकर इंटाली को बस सेवा से जोड़ने की मांग की है.
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews2 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews3 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews4 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews5 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews5 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews5 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...